प्यार,धोखा और मौत जानिए न्यूज एंकर की दर्द भरी मौत का राज…

छत्तीसगढ़ पुलिस न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के कत्ल का खुलासा कर चुकी है। इस मामले में सलमा के ब्वॉयफ्रेंड और जिम ट्रेनर मधुर साहू के अलावा उसके दो साथी और शामिल थे। वो भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।
आरोपियो की पहचान कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा के तौर पर की गई है।पूछताछ के दौरान मधुर साहू और कौशल श्रीवास ने कुबूल किया है कि उन दोनों ने सलमा का कत्ल उसी रोज कर दिया था, जब वो मधुर से मिलने के लिए कुसमुंडा से कोरबा आई थी।

पुलिस को कोरबा के इस चर्चित हत्याकांड की तफ्तीश में ये भी पता चला है कि सलमा का कत्ल करने के बाद मधुर और कौशल ने अपने तीसरे साथी अतुल शर्मा की मदद से उसकी लाश को कोरबा दर्री मार्ग के किनारे एक सुनसान जगह पहुंचाया था और फिर वहीं पर उसे दफ्ना दिया था।

पुलिस की तहकीकात में सलमा सुल्ताना के कत्ल की वजह भी तकरीबन साफ हो गई है. तफ्तीश में ये पता चला है कि सलमा के ब्वॉयफेंड मधुर के साथ उसका रुपये-पैसों को लेकर विवाद चल रहा था सलमा ने जो लोन ले रखा था, मधुर वो चुकाना नहीं चाहता था।
ऊपर से सलमा चूंकि एक पत्रकार थी और बहुत से लोगों से उसका मिलना जुलना था, तो मधुर उसके चरित्र पर भी शक करता था। उसे लोगों से मिलने जुलने से रोका करता था।
वही इस बात को लेकर अक्सर मधुर और सलमा के बीच विवाद भी होता था। इसी झगड़े से ऊब कर मधुर ने सलमा की जान लेने का फैसला कर लिया था। और फिर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

अब पुलिस ने मधुर साहू का लैपटॉप और दूसरे डिवाइस भी बरामद कर लिए हैं, जिसमें दोनों की जिंदगी में चल रही उथल-पुथल से जुड़े कई सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं पुलिस को मधुर के फोन और लैपटॉप से कुछ ऑडियो क्लिप भी मिले हैं।
इसके बाद पुलिस ने उस लड़के से पूछताछ की. लड़के ने खुद को सलमा का दोस्त बताया, लेकिन उसकी गुमशुदगी से जुड़े सारे सवालों से वो खुद को अंजान बताता रहा. इसके बाद एसपी रॉबिन्सन की अगुवाई पुलिस ने टीम ने सलमा को जानने वाले कई दूसरे लडकों और पत्रकारों से भी पूछताछ की, लेकिन पुलिस को सलमा की गुमशुदगी के के बारे में कुछ भी पता नहीं चला।

Share
Now