लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पाए गए पॉजिटिव- चंद दिन पहले ही क्या था उत्तराखंड दौरा…

  • लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
  • ओम बिरला ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मीडिया सेल द्वारा दी गई है।
  • पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिरला को एम्स में भर्ती कराया गया है और उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है।
  • बिरला ने कहा कि हाल ही में जो लोग उनके संपर्क में आए थे वो भी अपना टेस्ट करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।

नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना संक्रमित हो गए हैं और एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। वे 19 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 20 मार्च को निगरानी के एम्स कोविड सेंटर में भर्ती हुए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

बता दें कि लोकसभा स्पीकर ऐसे समय में कोरोना संक्रमित हुए हैं जब संसद का सत्र चल रहा है। अभी चंद दिन पहले ही ओम बिरला परिवार सहित 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर भी आए थे जिसमें हरिद्वार सहित कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया था।

आपको बता दें भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,99,130 हुई। 197 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,755 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,09,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,30,288 है।

Share
Now