सुनो सरकार ! ना एंबुलेंस ना ही स्ट्रेचर गर्भवती को ट्रैक्टर ट्राली में लिटाकर अस्पताल पहुंचे परिजन….

आगरा के खेरागढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल देने वाला मामला सामने आया है। यहां गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। परिजन उसे चारपाई पर लिटाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अस्पताल पहुंचे।

आगरा के खेरागढ़ में एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर परिजन गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीएचसी में गर्भवती को ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला। पूरे मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक रसूलपुर निवासी पुष्पेंद्र की पत्नी गर्भवती सपना को गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर परिजनों ने सरकारी एंबुलेस के लिए कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन कॉल नहीं लगा। वहीं गर्भवती सपना की प्रसव पीड़ा बढ़ती ही जा रही थी।

अस्पताल में स्ट्रेचर तक नहीं मिला
जब परिजन को कुछ नहीं सूझा तो गर्भवती को चारपाई पर लिटाकर पड़ोसी के ट्रैक्टर ट्राली से ही अस्पताल लेकर पहुंच गए। परिजन उसे ट्रैक्टर ट्रॉली से उतारकर चारपाई पर लिटाकर वार्ड तक पहुंचे। उन्हें स्ट्रेचर या व्हीलचेयर तक नहीं मिली। बाद में सपना को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में सीएचसी के अधीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एक प्रसूता ट्रैक्टर-ट्रॉली से लाई गई, यह गलत है। उन्होंने कहा कि प्रसूता को लाने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहती है। प्रसूता को एंबुलेंस और स्ट्रेचर क्यों नहीं मिला, यह पता करते हैं।

Share
Now