बिना अनुमति के होटल में चल रही थी शराब पार्टी ! पुलिस के पहुंचने पर नशे में धुत महिला ने पुलिस पर जमाया रोब! महिला का वीडियो वायरल देखें …..

लखनऊ के द ग्रैंड जेबीआर होटल में होली पार्टी के दौरान जमकर बवाल हुआ है. पार्टी में मौजूद युवतियों और महिलाओं से छेड़खानी होने का बात सामने आई. जानकारी लगते ही होटल पहुंची पुलिस टीम से नशे में धुत महिला ने बदसलूकी की.

महिला कभी खुद को कभी पत्रकार तो कभी वकील बताकर पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करती नजर आई. होटल के बाहर काफी समय तक हंगामा हुआ. पुलिस का कहना है कि होटल के पास शराब पार्टी कराने का लाइसेंस नहीं है. फिर भी गैरकानूनी ढंग से पार्टी का आयोजन कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले द ग्रैंड जेबीआर होटल में रविवार को होली पार्टी थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पार्टी में आईं महिलाओं और युवतियों के साथ बदसलूकी की गई है.

जानकारी मिलते ही पुलिस होटल पहुंची. मगर, वहां पर नशे में धुत महिला ने पुलिसकर्मी से ही अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान वह धक्का लगने से गिर गई. महिला चिल्लाते हुए कभी को खुद को वकील और कभी पत्रकार बताते से पुलिसकर्मी से ही अभद्रता करने लगी.

Share
Now