बखरी/ बेगूसराय/
बखरी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों के पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसआई उदय शंकर कुमार, एएसआई उमेश यादव, रविंद्र प्रसाद कर रहे थे।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि शराब कारोबारी बभाइन निवासी कल्पू महतो के पुत्र अरुण महतो को गिरफ्तार किया गया है, अरुण के विरुद्ध शराब बेचने की मामले में वर्ष 2021 में नामजद प्राथमिकी दर्ज है। वहीं शकरपुरा निवासी मोहम्मद सलमान के पुत्र मोहम्मद जाकिर हुसैन के विरुद्ध शराब बेचने के केश में कोर्ट से वारंट निर्गत था। जबकि मक्खाचक निवासी रामविलास माता के पुत्र धीरज कुमार, शिवजी महतो के पुत्र सुरज कुमार, लौछे निवासी प्रभुवन महतो के पुत्र हरिओम कुमार को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
