रुपए ना देने पर लेखपाल ने घरों पर चलवा दिया बुलडोजर! अफसरों से मिलकर फफक कर रो पड़े पीड़ित …

छाता तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें कुछ ग्रामीणों के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ शिकायत की।

मथुरा की छाता तहसील के सभागार में शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में गांव अगरयाला के वाल्मीकि समाज के पप्पू पुत्र कुंमरपाल, काली पुत्र कुमरपाल ने दिए प्रार्थना पत्र में रुपये न देने पर लेखपाल द्वारा उनकी झोपड़ियों पर बुलडोजर चलवाने की शिकायत की
संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित लोग अधिकारियों के आगे फफक-फफक कर रो पड़े। हाथ जोड़ कर दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उनका आशियाना बनवाने की मांग की।

उन्होंने लेखपाल पर स्वामित्व योजना के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जब उन्होंने रुपये नहीं दिए तो उनके घरों पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिए। लेखपाल ने अन्य खसरा नंबर के आदेश करा कर उनकी जगह पर बुलडोजर चलवाने के साथ-साथ हरे पेड़ उखड़वा दिए। झोपड़ियों को तोड़ा गया।

उन्होंने लेखपाल की करतूतों की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में लेखपाल का कहना था कि उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

Share
Now