कानून व्यवस्था की धज्जियां, रईसजादों ने बीच सड़क पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (UP Lucknow) में कुछ रईसजादों ने कानून व्यवस्था को ताक पर रख दिया. राजधानी के एक मॉल में कुछ युवा बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी दौरान बीच सड़क पर ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पुलिस अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर रही है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (UP Lucknow) में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लखनऊ में एक बर्थडे पार्टी के दौरान बीच सड़क पर जमकर फायरिंग की गई. इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर रही है.

जानकारी के अनुसार, लखनऊ में बीच सड़क पर कुछ युवाओं ने बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर फायरिंग की. कुछ लोगों ने इस मामले का वीडियो बना लिया. फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. फीनिक्स प्लासियो मॉल के पास दो दर्जन से अधिक रईसजादे बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. इस बर्थडे पार्टी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

Share
Now