देहरादून के करगी क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है जहां बिहार के अररिया के रहने वाले हकीमुद्दीन की बिजली की चपेट में आने से दुखद मौत हो गई है इनमुद्दीन मकान निर्माण के कार्य की मजदूरी कर रहा था वहां से बिजली की लाइन की चपेट में आने के बाद उसकी देहरादून अस्पताल में मौत हो गई आरोपी ठेकेदार भी फरार बताया जा रहा है परिजनों और आसपास के लोगों में रोज सोयत थे क्योंकि ना पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही की है ना ही बिजली विभाग ने शुद्ध ली है परिजनों का आरोप है के ठेकेदार ने पुलिस से सठघाट कर ली है और पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है कार्य क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास हुए इस प्रकरण में अभी तक कोई कार्यवाही भी नहीं हुई है परिजनों का कहना है की डेड बॉडी को बिहार ले जाने का खर्च ही ₹50000 है हम कैसे लेकर जाएं घटना की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है
बिजली की चपेट में आने से मजदूर की मौत हंगामा परिजन बोले कोई नहीं सुन रहा डेड बॉडी रखकर प्रदर्शन…
