बॉबी देओल की वेब सीरीज “आश्रम 2” जानें कब होगी रिलीज

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के पहले भाग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसमें उन्होंने निगेटिव रोल किया था। निर्देशक प्रकाश झाइस वेब सीरीज का डायरेक्शन किया है। ‘आश्रम’ के पहले भाग की सफलता के बाद से उसके दूसरे भाग को बनाने का काम तेज कर दिया गया था।

बता दें कि बॉबी देओल ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ से डिजिटल डेब्यू किया था। ‘आश्रम’ OTT प्लेटफॉर्म पर बॉबी की पहली फिल्म है। फैंस इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का दिल से इंतजार कर रहे थे। ‘आश्रम’ वेब सीरीज का दूसरा भाग 11 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। प्रकाश झा प्रोडक्शंस ने ‘आश्रम’ के दूसरे सीजन की रिलीज डेट की सोशल मीडिया पर घोषणा कर दी है। प्रोडक्शंस ने लिखा कि, ‘बाबा ने जानी आपके मन की बात और खोले #आश्रम के द्वार फिर एक बार. आश्रम चैप्टर 2 आ रहा है 11 नवंबर 2020 को, जपनाम.’इसमें बॉबी देओल ने काशीपुर के बाबा निराला का कैरेक्टर प्ले किया है।

Share
Now