जानिए किन मुद्दों पर बिहार की जंग जीतना चाहती है बीजेपी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने एजेंडे को तय कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सोमवार दिए एक बयान में बताया कि बीजेपी दो मुद्दों पर चुनावी मैदान में उतरेगी। इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में राज्य में चुनाव होने हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया से सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी नई शिक्षा नीति (एनईपी) और आत्मनिर्भर भारत के मुद्दे को लेकर राज्य की जनता के बीच जाएगी। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत और चुनाव के लिए सबसे अहम मुद्दे रखे जाएंगे

संजय जायसवाल ने बताया, ‘केंद्र सरकार द्वारा तैयार एनईपी कहा, ‘बिहार के लिए एनईपी एक बहुत बड़ी पॉलिसी है। इसके जरिए भारत को आत्मनिर्भर बनाने की और एक कदम होगा राज्य के छात्रों को 8 साल की उम्र से ही तकनीकी शिक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी। सरकार भी कौशल विकास को बढ़ावा देगी। एनईपी के माध्यम से बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।’

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भूमि संबंधी मुद्दों के कारण राज्य में बहुत बड़े उद्योग स्थापित करना संभव नहीं है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि छोटे उद्योगों, लघु उद्योगों और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के विकास में अपनी भागीदारी देने के लिए नए उद्यमियों खातिर 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। यह आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत ही संभव हुआ है। जायसवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर भारत की सफलता बड़ी भूमिका अदा करेगा।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और छोटे उद्योगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को अलग से डेढ़ लाख करोड़ का पैकेज दिया है। अगर इस पैकेज का सही इस्तेमाल किया जाए तो पूरे राज्य के साथ-साथ गांवों के युवा भी आगे बढ़ेंगे।

Share
Now