2013 के बाद ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ का मुकाबला जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी, जानिए…

यूएस ओपन के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लैन को मात देते हुए भारत के सुमित नागल ने सात साल का सूखा खत्म किया। इस तरह 23 वर्षीय सुमित 2013 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ का मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। हरियाणा का यह खिलाड़ी अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में पहुंचा।

अब सुमित नागल का अगला मुकाबला डॉमिनिक थीम के साथ होगा। सुमित ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रैडली क्लैन से पहले दौर का मुकाबला 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से जीता, उन्होंने शुरुआती दोनों सेट अपने नाम किए, लेकिन तीसरे सेट में ब्रैडली ने 6-3 से वापसी की। चौथे सेट 6-1 से सेट अपने नाम सुमित ने दूसरे दौर में जगह बनाई।

Share
Now