केजरीवाल बोले दिल्ली पुलिस कर रही है हमें प्रताड़ित अब मेरे बूढ़े मां-बाप से भी….

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पुलिस गुरुवार को घर आकर मेरे बीमार माता-पिता से पूछताछ करेगी। जबकि उन्होंने मुझे इसकी कोई वजह नहीं बताई है। वह संदिग्ध हैं।

दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में सीएम केजरीवाल के आवास पर आएगी। केजरीवाल ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कल दिल्ली पुलिस मेरे बीमार और बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ के लिए आ रही है।

केजरीवाल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
अरविंद केजरीवाल के आवास में सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पहली बार केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलना चाहिए। वहीं, ट्वीट कर जानकारी दी है कि बृहस्पतिवार दिल्ली पुलिस इस मामले में उनके बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ करने के लिए आएगी। इस पर स्वाति मालीवाल का जवाब है कि जिनके ड्राइंग रूम में उनको पीटा गया, वो कह रहे हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए।

Share
Now