KC Tyagi: केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारे में अटकलों का दौर; नीतीश के दाहिने हाथ माने जाते हैं

बिहार के राजनीतिक गलियारों में सियासी उथल पुथल का दौर जारी है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफे के बाद केसी त्यागी का बयान भी सामने आया है उनका कहना है कि वह नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ेंगे। उन्होनें स्पष्ट तौर पर कहा कि वह जदयू में सलाहकार के तौर पर बने रहेंगे। नीतीश कुमार को जब भी जरूरत होगी वह मुझे बुला सकते हैं। उनसे मेरा संबंध काफी पहले का है।

केसी त्यागी से जब उनके इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 75 वर्ष की हो गयी है। लगातार टीवी चैनलों और प्रेस के बीच रहने में उम्र बाधक बन रही। इस वजह से उन्होंने राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद छोड़ दिया। जब आरसीपी सि्ंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे तो उसी समय मैंने जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था, पर नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुझे फिर से पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता व साथ में सलाहकार बनाए जाने की घोषणा कर दी।

Share
Now