केबीसी में अपनी बातों, शरारतों और हाजिरजवाबी से अनविशा ने खूब एंटरटेन किया. जिस बेबाकी से अनविशा ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात की, उनसे सवाल पूछे, वो लोगों को पसंद आ रहा है. अनविशा ने भी अमिताभ की पोल खोलने का फैसला किया. उन्होंने शो में कई बार बिग बी की बोलती बंद की.
कौन बनेगा करोड़पति में किड्स स्पेशल चल रहा है. शो में बच्चे अपने ज्ञान और नटखट अंदाज से धमाल मचा रहे हैं. बीते एपिसोड में हॉटसीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट बैठीं, जिसने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को थोड़ा परेशान किया. वो इतना बोलीं कि अमिताभ बच्चन की ही बोलती बंद कर दी.
अनविशा त्यागी ने जीता दिल ये कंटेस्टेंट हैं 11 साल की अनविशा त्यागी. जो फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जीतकर हॉटसीट तक पहुंचीं. 11 साल की अनविशा महाराष्ट्र के वसई से हैं. अपनी बातों, शरारतों और हाजिरजवाबी से अनविशा ने खूब एंटरटेन किया. जिस बेबाकी से अनविशा ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात की, उनसे सवाल पूछे, वो लोगों को पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं शो में पहले अमिताभ बच्चन ने अनविशा की पोल खोली. जिसके बाद अनविशा ने भी अमिताभ की पोल खोलने का फैसला किया.
कंटेस्टेंट ने अमिताभ को चुप कराया
कंटेस्टेंट ने हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के कान में फुसफुसाते हुए कहा कि उनकी मां मैथ की टीचर हैं मगर उन्हें ये सब्जेक्ट पसंद नहीं है. अनविशा ने अमिताभ से कहा कि वे इस बात को रिवील न करें, मगर बिग बी भी कहां रुकने वाले थे. उन्होंने अनविशा की मां को ये बात बता दी. इसका बदला लेने की अनविशा ने भी ठान ली. वे भी अमिताभ की पोल खोलना चाहती हैं. वे बिग बी को अपनी कोई ऐसी शैतानी बताने को कहती है, जो प्रिंसिपल या टीचर ने पकड़ी हो. मासूमियत से अनविशा कहती हैं- आपने मेरी पोल खोली अब मैं आपकी पोल खोलूंगी. बताइए आप.