‘कौन बनेगा हेडमास्‍टर…बिहार के दो शिक्षकों में हुई मारपीट, बीआरसी भवन बना कुश्‍ती का ‘अखाड़ा’….

बिहार के के मोतिहारी जिले केआदापुर से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे दो शिक्षक मामूली बात पर एक-दूसरे के साथ उठापटक कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं. ‘मैं वरीय तो मैं वरीय’ की लड़ाई ने एकाएक हिंसक रूप ले लिया और दोनों शिक्षक अपनी ताकत की जोर-आजमाइश करने लगे. मारपीट व उठापटक का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा.तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे दो शिक्षक आदापुर के बीआरसी भवन (जहां डीईओ का कार्यालय भी है) में एक-दूसरे के साथ कैसे उठापटक कर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ अपशब्‍द कह रहे हैं.

मारपीट व उठापटक से जहां कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया वही इस लड़ाई को देखकर अन्‍य अधिकारियों व कर्मचरियों ने खिसकने में ही भलाई समझी. एक शख्‍स इन दोनों के झगड़े को सुलझाने व दोनों को हटाने का प्रयास करते जरूर दिख रहा है. दो गुरुओं के बीच की यह लड़ाई  शिक्षा विभाग की कार्यशैली व अनियमितता को भी जगजाहिर करने के लिए काफी है. बता दें कि जिले के कई प्रखंडों में शिक्षा विभाग की ‘मलाई’ खाने के लिए कार्यालय की कर्मियों की मिलीभगत से वरीय व कनीय शिक्षक बनने व बनाने का खेल हमेशा से होता आ रहा है, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है.

Share
Now