शोषित पीडितों की आवाज थे कर्पूरी: – दिलीप केशरी


बखरी/बेगूसराय/ बुधवार को समाजवादी पार्टी एवं बहुजन कल्याण समिति के संयुक्त बैनर तले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 जयंती मनाई।इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगन सदा ने की।मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी ने कहा कि ठाकुर जी गरीबों, वंचितों,अल्पसंख्यक,शोषित पीड़ितों के आवाज थे,उन्होंने समाज में बराबरी से जीने का हक दिलाया।इन्हीं का योगदान है कि आज इस समाज के लोग मुख्यधारा के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।श्री केशरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवन पर्यंत गरीबों की लड़ाई के लिए सदैव संघर्षरत रहे।इस मौके पर अधिवक्ता गौरव कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजो साह, राम सागर पासवान,राधे कृष्ण पासवान, सुबोध राम,राजेश सहनी,अर्जून यादव,उमेश सदा,सुरेश ठाकुर,मो. मोमताज,मो.रहमत,नंदलाल यादव,प्रभु कुमार यादव आदि ने उनके तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।

रिपोर्ट- चंद्रकिशीर पासवान

Share
Now