बडे़ पर्दे पर फिर दिखेंगी ‘करण-अर्जुन’ की जोड़ी, इस फिल्म में साथ नजर आएंगे सलमन- शाहरुख..

बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित वापसी का इंतजार अब उनके फैंस से नहीं हो पा रहा है. शाहरुख खान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. खबर है कि किंग खान बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. ‘करण-अर्जुन’ की ये जोड़ी एक बार फिर से साथ दिखेंगे. चर्चा है कि शाहरुख खान की आने वाली फ‍िल्‍म ‘पठान’ में सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.

शाहरुख खान लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं और उनके अपकमिंग प्रोजेक्‍ट के बारे में भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में खबर जोरों पर है कि 22 महीनों के बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर वापसी के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान फिल्म ‘पठान’ में एक कैमियो रोल करेंगे.

Share
Now