कांवड़ मेला 2025:कांवड़ मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। यात्रियों की मदद के लिए एक खास हेल्पलाइन नंबर 91-9520625934 जारी किया गया है, जो 24 घंटे एक्टिव रहेगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भरोसा दिलाया है कि हर शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा।इससे पहले एडीजी वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि कांवड़ यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, एक बड़ी जिम्मेदारी है। सभी विभागों को मिलकर इसे शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है।
बैठक में सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों, भड़काऊ कंटेंट और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। आईजी ट्रैफिक एनएस नपच्याल ने कहा कि ट्रैफिक और भीड़ का प्रबंधन 24 घंटे मॉनिटर किया जाएगा, जबकि आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सख्ती से कहा कि सड़क किनारे कोई भी वाहन पार्क न हो और ट्रैफिक प्लान पूरी तरह लागू हो।यानि साफ है—इस बार प्रशासन किसी भी चूक के मूड में नहीं है, और कांवड़ यात्रा को पूरी सुरक्षा और सख्ती के साथ संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है।