नोएडा में भी कंझावला जैसा कांड, कार से घसीटे जाने के बाद हुई डिलीवरी बॉय की दर्दनाक मौत..

एक जनवरी 2023 की रात दिल्ली के अंजलि वाले मामले की तरह ही नोएडा में भी कार चालक ने डिलीवरी बॉय को घसीटा था. 14 ए फ्लाईओवर पर कार चालक ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी थी. फिर शनि मंदिर तक कार से घसीटते हुए ले गया था. हादसे में डिलीवरी बॉय की भी मौत हो गई थी.

जिस रात दिल्ली में कंझावला कांड हुआ था, उसी रात नोएडा में भी ठीक वैसा ही एक सड़क हादसा हुआ था. इस केस में कार की टक्कर से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई थी. टक्कर मारने के बाद कार चालक डिलीवरी बॉय को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया था. पीड़ित परिवार ने अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, एक जनवरी की रात को फेज 1 थाने के अंतर्गत 14A फ्लाईओवर पर कार चालक ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी थी. रात एक बजे हुई इस घटना में टक्कर मारने वाले कार चालक ने 14A फ्लाईओवर से लेकर शनि मंदिर तक तक डिलीवरी बॉय को घसीटा भी था.

इस मामले में पीड़ित परिवार ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई और कार का पता लगा रही है.

Share
Now