कमाल रेलवे ने बजरंगबली को ही भेज दिया नोटिस! कहा अतिक्रमण हटाए हनुमान जी…..

मध्य प्रदेश के मुरैना में ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन बनाने का काम चल रहा है। इस लाइन के रास्ते में हनुमान जी का एक मंदिर है। यह मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है।

इसी मंदिर को रेलवे की ओर नोटिस जारी किया गया है। हनुमान जी के नाम से जारी में नोटिस में सात दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। न हटाने पर चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा, जिसका खर्चा हनुमान जी से वसूला जाएगा।

इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाना है, इसी के तहत यह नोटिस जारी किया गया है। भूलवश मंदिर मालिक की जगह बजरंगबली का नाम नोटिस में अंकित कर दिया गया है। इसे सुधारा जाएगा

Share
Now