काले शाह बाबा दरगाह कमेटी मै इमरान खान सदर शाहरुख खान नायब सदर मनोनीत…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

हजरत रोशन अली उर्फ काले शाह बाबा दरगाह कमेटी की एक बैठक दरगाह परिसर में संपन्न हुई जिस में सभी ने एक राय होकर सर्वसम्मति से इमरान खान को सदर एवं शाहरुख खान को नायब सदर पद पर मनोनीत किया सभी ने माला पहनाकर और मुंह मीठा कर उनको मुबारकबाद दी

बैठक में शाहिद खान अनीश खान नासिर खान वसीम अकरम भुरू भाई जुगनू खान सिद्दीक खान एडवोकेट बबलू खान इमरान खान डीजे नाहिद खान शराफत अली रिजवान खान मोहसिन खान शकील खान वाजिद खान कदिर बाबा निशत खान आकिब खान जाकिर खान आदि उर्स कमेटी के मेंबर शामिल हुए

Share
Now