कैराना। तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न मामलों से सम्बंधित 22 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र तीन का ही मौके पर निस्तारण हो पाया।
शनिवार को अप्रैल माह का प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने की। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 22 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र तीन का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। वहीं, एसडीएम ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया है। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कैराना: तहसील मुख्यालय पर एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं….
