कैराना पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान! जाम से मिलेगा छुटकारा…..

कैराना। अतिक्रमण के कारण सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के प्रयास में पुलिस जुट गई है।

आपको बता दे की शुक्रवार को एसआई कुलदीप कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सहित पीएससी के जवानों ने कस्बा सहित आसपास बाजार में अभियान चलाकर दुकानदारों को शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा है।

शासन के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित डग्गामार स्टैंड हटाने, जाम की समस्या से निजात दिलाने व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीओ अमरदीप मौर्य के निर्देश पर कस्बा में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। चेताया कि अतिक्रमण के कारण जाम लगने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वाहन स्टैंड पर पहुंचकर जांच पड़ताल की औरवाहन चालकों को बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने पर सीज करने की चेतावनी दी। पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची हुई है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Share
Now