- रात्रि में कैराना खंदरावली मार्ग पर पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सड़क किनारे जलती हुई बाइक की जुटाई जानकारी
- चोरी व आगजनी की घटना से आसपास के खेतों के स्वामियों में मचा हड़कंप
कैराना: किसान के रठान पर खड़ी बाइक को अज्ञात ने लेजाकर सड़क किनारे आग के हवाले कर दिया। रात्रि में सुरक्षा की दृष्टिगत मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने आग की लपटों से सुलग रही बाइक की पड़ताल कर रठान पर सो रहे किसान को अवगत कराया। जिसमें किसान ने बाइक को अपनी बताते हुए घटना को रंजिशन अंजाम देना का आरोप लगाया।
गत बुधवार की रात्रि लगभग दो बजे कैराना खंदरावली मार्ग पर स्थित किसान के रठान पर स्थित ट्यूबेल के कमरे में माली ताजिम प्रतिदिन की भाती सो रहा था। वही रठान परिसर में खड़ी ट्राली व कृषि यंत्रों के साथ उसकी बाइक खड़ी थी। वहीं अज्ञात चोरों ने वहां से बाइक चोरी कर लगभग 250 मीटर की दूर पर मौजूद सड़क के किनारे उसे आग लगा दी। बाइक में आग लगने के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टिगत कोतवाली पुलिस गश्त करते हुए मार्ग से गुजर रही थी। वहीं रात्रि में सड़क किनारे बाइक में आग जलती देखे। पुलिस ने आसपास जांच कर बाइक के स्वामी का पता कर रठान पर सो रहे माली को जगाया। जिसके बाद उसे बाइक की जानकारी जुटाने पर उसने बताया कि बाइक उसकी यही मोजद थी। लेकिन वहां नहीं मिलने पर वह घटना स्थल पर पहुंचा जिसके बाद आग जलती बाइक को अपनी बताया। वहीं पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक सुभाष व पीड़ित ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक बाइक में भीषण आग लगने के कारण पूरी तरह से जल गई थी। पीड़ित माली का आरोप हैं कि पच्चीस वर्षों से कभी भी इस तरह की कोई घटना आसपास भी नहीं हुई हे। वहीं आरोप हैं कि प्रतिदिन ट्रैक्टर व अन्य वाहन भी खड़े रहते हैं। किस ने रंजिशन बाइक को स्थान से चोरी कर उसे आग लगाकर जला दिया गया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना से आसपास के किसानों में रोष व्याप्त है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत का कहना हैं कि जल्द जांच कर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।