अधिवक्ता ओमकार सिंह आत्महत्या प्रकरण में कैराना अधिवक्ताओ ने दिया SDM उद्धव त्रिपाठी को ज्ञापन….

शामली

मामला कैराना का है जहाँ पर आज मेरठ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर के आत्म हत्या प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने
के लिये कैराना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे ।
आज कैराना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन कैराना एस डी एम उद्धव त्रिपाठी को दिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि गत 12 फरवरी को मेरठ बार एसोशिएशन के अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर ने आत्महत्या की थी।जिसके पश्चात सोसाइड नोट ओर प्रथम रिपोर्ट में नामजद अभियुक्तों की मेरठ पुलिस अभी तक भी गिरफ्तारी नही कर पाई ह।
जिस कारण मेरठ अधिवक्ता अनशन पर बैठे हुए ह। बताया गया ह की हाई कौर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर कैराना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। तथा अधिवक्ताओ द्वारा अपने चैंबरों को पूर्णते बंद रखा गया और धरना प्रदर्शन किया गया।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई ह की अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर आत्महत्या प्रकरण में संलिप्त
नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।अधिवक्ता के पुत्रों के विरुद्ध झूठे मुकदमे वापस हो।तथा स्वर्गीय अधिवक्ता के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव चौधरी सलीम , कोषाध्यक्ष मनीष कौशिक,जावेद अली ,खालिद जंग आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-
अल्ताफ चौधरी
शामली

Share
Now