शाहपुर कस्बे में हिंदू मुस्लिम एकता के साथ संपन्न हुआ जुमा एवं होली मिलन…

कस्बा शाहपुर ही नहीं देश में पिछले 50 वर्षों से आपसी भाईचारे का पैगाम देने वाले आरएसएस वे भाजपा नेता भाई जी श्याम पाल एवं लाला बलेश जी पत्रकार सचिन सिंघल अनिल बंसल जी आज होली मिलन कार्यक्रम वे पवित्र माह रमजान के दूसरे जुम्मे में कस्बे के जिम्मेदार एवं मोहिजिज व्यक्तियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी हाजी शाहिद त्यागी पूर्व प्रधान बासी मुरसलीन राई छोटा लाइनमैन तौहीद त्यागी मास्टर वसीम सादिक उर्फ भोला अंसारी तथा अन्य ने इस होली मिलन कार्यक्रम एवं रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत की तथा समाज को एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया जहां प्रशासन ने आज माहे रमजान के दूसरे जुम्मे एवं होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था वही आरएसएस नेता भाई जी श्याम पाल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी के प्रयासों से दोनों त्यौहार सकुशल संपन्न हुए दोनों वर्गों के लोगों ने एक बार फिर दिखा दिया कि यहां भाईचारे की कड़ी बहुत मजबूत है उम्मीद है आगे भी हम इसी तरह मिलजुल कर त्यौहार मनाते रहेंगे ।।
रिपोर्ट : तौहीद त्यागी

Share
Now