शशि थरूर के बयान पर भड़के जेपी नड्डा कहा- कांग्रेस को सिर्फ एक राजवंश के बैंक अकाउंट की चिंता…

जेपी नड्डा ने शशि थरूर के बयान की कटिंग भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें लिखा है कि मोदी सरकार ने केरल में सिर्फ और सिर्फ बैंक खाते ही खोल सकती है,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शशि थरूर के बयान पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि हमें गर्व है कि हमारी सरकार गरीबों के लिए खाते खोलती है.कांग्रेस ने तो इसकी चिंता कभी की ही नहीं क्योंकि उन्हें केवल वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक खातों की परवाह थी.

बताते चलें तिरुवनंतपुरम सीट से शशि थरूर के सामने बीजेपी ने इस बार राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है. बता दें कि केरल से बीजेपी का कोई भी सांसद नहीं है, ऐसे में सारा दारोमदार राजीव चंद्रशेखर पर है. वहीं थरूर के लिए एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल करना बहुत जरूरी है, शशि थरूर इससे पहले भी कटाक्ष कर चुके हैं कि बीजेपी के लिए पहले से मौजूद 303 सीटों की संख्या को भी दोहरा पाना मुश्किल है, बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी. वहीं राजीव चंद्रशेखर इस चुनावी मुकाबले को लेकर पूरी तरह पोजिटिव दिख रहे हैं. उन्होंने अपने नाम की घोषणा के बाद कहा था कि मैं इस सीट पर लड़कर बहुत ही उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
थरूर ने बीजेपी पर कंसा था ये तंज…
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता एवं केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार शशि थरूर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि केरल में भाजपा केवल बैंक खाते खोल सकती है, जीत को भूल जाए! केरल में कांग्रेस की हार का दावा करते हुए नड्डा ने आगे यह भी कहा, केरल ऐसे विच्छिन्न तत्वों को परास्त करेगा!

रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा

Share
Now