Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

लूडो खेलने का मजाक बना खौफनाक कांड: दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर उतारा मौत के घाट!

शुक्रवार को दून क्लब के पास इंदिरा नगर के राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त करनपुर के संतोष साहू की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इससे पहले दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसमें शिबरन घायल हुआ। मामला शांत होने पर संतोष उसे स्कूटर से अस्पताल ले जा रहा था, तभी शिबरन ने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष पर कई बार हमला किया। पुलिस ने शिबरन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संतोष, जो झारखंड के थे, सब्जी बेचते थे, और बिहार के शिबरन से उनकी पुरानी दोस्ती थी। उस शाम करीब चार बजे बारिश के कारण संतोष की सब्जी नहीं बिकी और शिबरन को काम नहीं मिला, जहां कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे।

अस्पताल जाते समय हमला

शुक्रवार को संतोष ने हल्के-फुल्के अंदाज में शिबरन से लूडो खेलने की बात कही, लेकिन उनकी कुछ बातें शिबरन को नागवार गुजरीं और वह गुस्से में आ गया। दोनों में झड़प शुरू हो गई, जिसमें आसपास के कुछ लोग भी उलझ पड़े। संतोष ने समझदारी दिखाते हुए मामले को शांत कराया। इस खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर खरोंच लग गई। शिबरन ने संतोष से अस्पताल चलने को कहा। संतोष ने बिना हिचक उसे अपने स्कूटर पर बिठाया और अस्पताल की ओर चल दिया। रोजगार तिराहे के पास पहुंचते ही शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकाला और संतोष के सिर पर जोरदार प्रहार किया। दोनों स्कूटर से गिर गए। शिबरन ने फिर संतोष के सिर पर कई वार किए। आसपास के लोगों ने संतोष को तुरंत कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now