DLCAS एवं उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा अनुसंधान की संयुक्त पहल का शुभारम्भ….

देहरादून: डीएनए लैब ए सेन्टर फ़ॉर अप्लाइएड सइंसिज़ एवं उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान केंद्र के सहयोग से दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन शिवालिक इंजीनियर कॉलेज में किया गया,वर्कशॉप का विषय महामारी के युग मे अच्छी प्रयोगशाला पद्धति वर्तमान और भविष्य के परिदृश्य के लिए बॉयोमेडिकल छात्रों को कुशल और मजबूत बनाना , डीएनए लैब -ए सेन्टर फ़ॉर एप्लाइएड साइंसेज़ समय समय पर छात्रों के ज्ञान और कौशल बढ़ाने ले लिए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एंड ऑफलाइन डायग्नोस्टिक ट्रेनिंग लैब एंड प्रायोगिक कॉर्सेस का आयोजन करता ह।वर्कशॉप को सफल बनाने में नॉलेज पार्टनर भारतीय जीवाणुततयेत्त संगठन ने मुख्य भूमिका निभाई है,

Share
Now