कंगना रनौत को जीतन राम मांझी की बहू का चैलेंज- औकात है तो ई भाषा बिहार में…..

दीपा मांझी ने कंगना को देशद्रोही बताया और चुनौती दी कि अगर उन्होंने जो बयान दिया है वो बिहार में दिया होता तो उनके मुंह को कीचड़ में डुबो दिया गया होता.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने आजादी वाले बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं. विपक्ष लगातार उन पर हमलावर है और मांग उठ रही है कि राष्ट्रपति उनसे पद्मश्री का सम्मान वापस लें. इसी बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला है.  

दीपा माझी ने ट्वीट करके लिखा “ई कंगना रनौत के पता नहीं है कि एकरा जईसन कलमुही के हमनी बिहारी गोबर पाथे लायक नहीं बुझते हैं. पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगे”.

दीपा ने आगे कंगना को देशद्रोही बताया और चुनौती दी कि अगर उन्होंने जो बयान दिया है वो बिहार में दिया होता तो उनके मुंह को कीचड़ में डुबो दिया गया होता. इसी के साथ आगे ट्वीट में दीपा ने कंगना रनौत को “लतखोर” और “शुर्पणखा की बहन कंगना” तक कह दिया. इससे पहले दीपा मांझी ने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को “लबरी” कहकर बुलाया था.

Share
Now