अनाथ बच्चों से झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर किया आर्थिक सहयोग….

अनाथ बच्चों से झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर किया आर्थिक सहयोग,कहा पदाधिकारियों से वार्तालाप कर बेहतर शिक्षा व अन्य सुविधा कराएंगे उपलब्ध

पतना:-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखीपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव में माता-पिता के निधन के बाद अनाथ हुए 4 बच्चों का हाल-चाल जानने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पतना प्रखंड कमेटी कल्याणपुर पहुंचे।बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के निर्देश पर पतना झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी उन सभी बच्चों से मुलाकात किया।इस दौरान उन्होंने बच्चों से व आसपास के ग्रामीणों से बच्चों का हाल-चाल जाना तथा तत्काल बच्चों को आर्थिक सहायता किया।साथ ही सभी बच्चों के बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारी से बात कर हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन भी झामुमो प्रखंड कमेटी के द्वारा दिया गया।विदित हो कि कल्याणपुर गांव में 3 साल पहले पिता शुकुल मुर्मू व 8 दिन पूर्व मां रुकमणी टूडू के मौत के बाद चार नाबालिग बच्चे अनाथ हो गए थे।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने उन बच्चों से मुलाकात करने का निर्देश दिया।जिस पर सभी बच्चों से मुलाकात किया गया है। वर्तमान में सभी बच्चे स्थानीय प्रशासन व झामुमो कार्यकर्ताओं की निगरानी में अपने मामा के पास हैं।तथा उन सभी बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से वार्तालाप किया जा रहा है।मौके पर जिला सचिव सुरेश टूडू,प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम, प्रखंड सचिव मोहम्मद शाहबाज,प्रखंड उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी,राजू यादव,महेश साहा, रहीम अंसारी,कासिम अंसारी, एनुल अंसारी,वर्णवास टुडु सहित लखीपुर पंचायत के झामुमो पंचायत कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share
Now