झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का रांची के मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
वह लंबे समय से असाध्य बीमारी से जूझ रहे थे. बोकारो जिला बार के सीनियर अधिवक्ता श्री ददन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव अधिवक्ताओं के बीच से न्यायमूर्ति के पद पर चयनित हुए थे।
अधिवक्ताओं के प्रति उनका प्रेम, स्नेह और सम्मान के साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने और सीखाने की जो जिज्ञासा थी ,उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
उनका असमय जाना पूरे अधिवक्ताओं के लिए बहुत ही दुखद है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है इसलिए आज झारखंड के सभी न्यायालय में एक दिन का शौक रखा गया है और कोई भी न्याय कार्य नहीं होगा