झालावाड़ विकास मंच के सुहास शर्मा जिला अध्यक्ष नियुक्त,, लोगों ने किया स्वागत..

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

झालावाड़ विकास मंच की बैठक आज कश्यप फार्म हाउस पर संपन्न हुई जिसमें कन्हैयालाल कश्यप ने सुहास शर्मा को झालावाड़ विकास मंच का जिला अध्यक्ष घोषित किया
कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण झालावाड़ विकास मंच के अध्यक्ष पद का निर्वहन में अब नहीं कर सकता हूं इस अवसर पर सुहास शर्मा को झालावाड़ विकास मंच का अध्यक्ष नियुक्त किया गया!!


इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुहास शर्मा ने सर्वप्रथम संरक्षक दिनेश जी सक्सेना को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई शर्मा ने कहा कि झालावाड़ विकास मंच के माध्यम से कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे जिसमें परिंडे बांधना पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण करना पर्यटन के हिसाब से सरकार को समय-समय पे जागृत करना| आवश्यकता अनुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार से बजट की मांग करना आदि कार्य किए जाएंगे!!
इस अवसर पर झालावाड़ विकास मंच के संरक्षक ललित शर्मा इतिहासकार को बनाया गया हैl इस बैठक में झालावाड़ विकास मंच के पूर्व पदाधिकारी कन्हैयालाल कश्यप भूपेंद्र जी नामदेव राधेश्याम बैरागी सत्य नारायण माली सुरेश सेन कर्मचारी महासंघ एकीकृत के मीडिया प्रभारी एवं समग्र शिक्षक संघ के जिला संयोजक शोएब खान भी उपस्थित रहें

Share
Now