Jawalapur:- Express News Bharat की खबर का असर- लोक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे व्यापारी-खबर के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान…

रिपोर्ट:-हमजा राव

  • ज्वालापुर रेलवे स्टेशन रोड पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी ही दुकानें खोल कर लगातार कर रहे थे लोक डाउन के नियमो का उलंघन,
  • लगातार 3 दिन से खोल रहे थे अपने प्रतिष्ठान… एक्सप्रेस न्यूज़ ने प्राथमिकता के साथ दिखाई थी खबर.
  • जिस पर प्रशासन ने लिया संज्ञान
  • तत्काल प्रभाव से कराई तमाम दुकानें बंद

ज्वालापुर:- लोक डाउन के बीच शहर के कुछ पदाधिकारी अपने प्रतिष्ठान खोल ग्राहकों को समान बेच रहे थे जिसमे वह आधा स्टर खोल ग्राहकों को अंदर एकत्रित कर व्यापार कर रहे थे…

व्यापार मंडल में विभिन्न पदों पर व्यापारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुवे बे-खोफ हो कर अपने प्रतिष्ठान खोल सोशल डिस्टेंस के नियमो की भी धज्जियां उड़ाने में लगे थे व्यापारियों द्वारा इस प्रकार खुले आम लोक डाउन का उलंघन किए जाने को लेकर कुछ लोगो द्वारा इनकी शिकायत तेज तर्रार पुलिस अधिकारी माने जाने वाले सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह से कि थी जिस पर मंगलवार को सीओ सिटी ने तत्काल कार्यवाही करते हुवे भारी पुलिस बल रेल्वे स्टेशन रोड की तरफ भेजा पुलिस देख कर तीन दिन से अपनी डिंगे मारने में लगे कानून का उलंघन करने वाले व्यापारी धड़ा-धड अपनी दुकानों के शटर गिरा भागते नजर आए।

हालाकि सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह पहले भी लोगो को सूचित कर चुके है कि अगर कोई भी व्यापारी बिना आदेश के अपनी दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस की जिप देख भाग पड़े व्यापारी…

बड़ी-बड़ी डिंगे हाकने वाले व्यापार मंडल के पदाधिकारी जब पुलिस की जिप देखी तो वह अपनी दुकानों का शटर बंद करके भागते नजर आए अपने प्रतिष्ठान बंद कर घरों में घुस गए व्यापारी।

बता दे की लगातार तीन दिन से ये व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोल व्यापार कर रहे थे जिसमे वह सुबह 7 बजे से 1 बजे के बीच बे खोफ व्यापार कर रहे थे जिसमे सीओ सिटी को सूचित किए जाने के बाद सीओ द्वारा आज सभी अवेद दुकानें बंद कराई गई ओर सख्त निर्देश दिए गए जिसमे बिना इजाजत दुकानें खोलने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया।।

Share
Now