भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, PM मोदी से होगी मुलाकात, जाने किन….

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और अपने समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच शाम पांच बजे दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात होगी। मुलाकात के दौरान यूक्रेन संकट, चीन और निवेश समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

भारत में 42 अरब डॉलर के निवेश की कर सकते हैं घोषणा
14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंच रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा देश को बड़े निवेश की सौगात दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, दिवसीय यात्रा के दौरान जापानी पीएम भारत में 42 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी औऱ जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के बीच भारत में 29.35 अरब डॉलर के निवेश पर सहमति बनी थी। अब किशिदा इस राशी को बढ़ाकर 41.94 अरब डॉलर कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि शिखर सम्मेलन की बैठक तब हो रही है, जब दोनों देश अपने बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70वीं सालगिरह मना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के साथ हमारी विशेष वैश्विक और सामरिक साझेदारी है और हम इसे आगे आने वाले समय में और विकसित करना चाहते हैं ताकि क्वॉड के माध्यम से भी दोनों देश एक मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र को हासिल करने के लिए अपनी-अपनी तरफ से तेजी से प्रयास कर सके।” जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री अपने भारतीय समकक्ष के साथ यूक्रेन की वर्तमान स्थिति सहित कई अन्य उपायों पर भी चर्चा करेंगे।

Share
Now