जम्मू कश्मीरः पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी तीन महीने और बढ़ी- जानिए कब तक रहेंगी नजरबंद…..

  • जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अभी और दिन घर में रहना होगा कैद
  • जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत नजरबंदी को तीन महीने के लिए यानी 5 नवंबर 2020 तक बढ़ाया
  • जम्मू कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती हैं नजरबंदी

श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी को बढ़ा दिया गया है. जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती आने वाले 3 महीने और नजरबंद रहेंगी. पिछले साल जम्मू कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा देने वाली अनुच्‍छेद 370 (Article-370) खत्‍म करने के साथ ही 5 अगस्त 2019 से महबूबा मुफ्ती नजरबंदी में थीं. पिछले दिनों रिहाई के लिए महबूबा मुफ्ती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती को सरकारी निवास में शिफ्ट किया गया था. हालांकि उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम से मुक्त नहीं किया गया था और वह अगले आदेश तक अब अपने घर में ही कैद रहेंगी. उनके सरकारी निवासी फेयर व्यू को जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने पूरक जेल का दर्जा दिया है.

सज्जाद लोन को किया गया रिहा
एक तरफ प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी बढ़ाई है तो दूसरी तरफ पीपुल्‍स कॉफ्रेंस के नेता सज्‍जाद लोन (Sajad Lone) को शुक्रवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया है. लोन ने खुद ही ट्वीट कर रिहा होने की जानकारी दी.


नजरबंदी के दौरान भी बदलते रहे हैं ठिकाने

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी प्रदेश प्रशासन ने पांच अगस्त 2019 की सुबह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को लागू किए जाने से पूर्व प्रदेश के अन्य प्रमुख नेताओं संग एहतियातन हिरासत में लिया था. जम्मू -कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को पहले हरि निवास में रखा गया था. उसके बाद उन्हें चश्माशाही स्थित एक सरकारी गेस्ट हाउस में रखा गया. उसके बाद नवंबर माह के दौरान उन्हें लालचौक से कुछ ही दूरी पर ट्रांसपोर्ट लेन स्थित एक सरकारी गेस्ट हाउस में एहतियातन हिरासत में रखा गया था. गत फरवरी माह के दौरान प्रदेश प्रशासन ने उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कैद कर लिया.

फारूक और उमर अब्दुल्ला रिहा हो चुके हैं

महबूबा जम्मू-कश्मीर की अकेली ऐसी बड़ी नेता हैं, जिन्हें अभी तक नजरबंद रखा गया है। उनके साथ ही हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा चुका है। फारूक को 15 मार्च को रिहा किया गया था। वहीं, उमर को इसके 10 दिन बाद 25 मार्च को रिहा किया गया था। रिहाई के बाद उमर ने सभी नेताओं की नजरबंदी खत्म करने की मांग की थी।

Share
Now