जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी फंसे

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सेना यहां ऑपरेशन चला रही है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में सेना की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच शनिवार अलसुबह मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई जारी है. 

इस शुक्रवार को ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग स्थित अरवानी इलाके में मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. दक्षिण कश्मीर के अरवानी में दोनों आतंकी रिहायशी इलाकों में दो इलाकों में घुस गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों को घेर लिया था. ज्वाइंट टीम गांव के पास पहुंची तो आतंकी ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर कर दिया गया. आतंकवादी की पहचान कुलगाम के सहापुर निवासी शहजाद अहमद शाह के रूप में की गई, जो 20 सितंबर 2020 को हिजबुल मुजाहिदीन में भर्ती हुआ था. मुठभेड़ स्थल से जंगी सामान बरामद किया गया.

इससे पहले बुधवार को ही जम्मू कश्मीर में एक घंटे के भीतर दो आतंकी हमले हुए. पहले हमले में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी. इस घटना के 1 घंटे बाद आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस अफसर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में एएसआई मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए.  

श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की. शख्स की पहचान रऊफ अहमद खान के तौर पर हुई, उसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसे वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Share
Now