जमीयतुल सब्बाग हिन्द रँगरेज जमात झालावाड़ ने PCC सदस्य मोहम्मद सिद्दीक गौरी का किया इस्तक़बाल…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
झालरापाटन

को झालरापाटन मस्जिद लीलगरान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मोहम्मद सिद्दीक गौरी को बनाया जाने पर झालावाड़ जिले की रँगरेज जमात के सभी सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सिद्दीक गौरी का इस्तक़बाल किया।।

गौरतलब है कि सिद्दीक गौरी पूर्व में 22 वर्षो से अल्पसंख्यक विभाग के पद पर रहे और वर्तमान में रँगरेज बिरादरी के सरपरस्त है रँगरेज समाज के कोटा सम्भाग के अध्यक्ष है।।
स्वागत के मौके पर सिद्दीक गौरी ने कहा कि समाज मे बच्चो की शिक्षा के ऊपर ध्यान देने की हमे बहुत आवश्यकता है किसी भी समाज को आगे ले जाने में शिक्षित युवा अपनी भूमिका निभाते है में आप सभी के हक के लिए चौबीस घण्टे उपस्थित हु ।।

समाज को आगे ले जाने में अपना कंधे से कंधा मिलाकर सबसे आगे खड़ा मिलूंगा पूरी रँगरेज बिरादरी की और से किये गए सम्मान के लिए में आपका दिल से शुक्रगुजार रहूंगा।।
वही रँगरेज जमात के नायब सदर मोइनुद्दीन चौधरी ने कहा कि मोहम्मद सिद्दीक गौरी को पी सी सी सदस्य बनाये जाने पर रँगरेज समाज के लिए गौरव और फख्र की बात है ।।

वही पंच हाजी मोहम्मद अखलाक ने कहा कि सिद्दीक भाई अल्पसंख्यक वर्ग के लिये पिछले 22 वर्षो से लगातार कार्य करते रहे है कांग्रेस पार्टी ने इनके कार्य को देखते हुए आज पी सी सी सदस्य पद से नवाजकर हमारी जमात के गौरव को नवाजा है।। वही आरिफ हुसैन गौरी ने कहा कि मोहम्मद सिद्दीक गौरी जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखते है इसी समाजसेवा को देखते हुए पार्टी ने जो पद दिया है इससे जिले में कांग्रेस पार्टी को निश्चित ही मजबूती मिलेगी।।

कार्यक्रम में रँगरेज समाज के झालरापाटन नगरपालिका के निर्वाचित वर्तमान पार्षद व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद,पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी,रिजवान अहमद का भी समाज की और से स्वागत किया गया।।
सिद्दीक गौरी का स्वागत करने वालो में
हाजी जाफर हुसैन,हाजी यूनुस,शहजाद अहमद,इम्तियाज हुसैन ताई,हनीफ कुरेशी,रियाज अली चौधरी,गफ्फार भाई,तौसीफ गौरी,यासीन राही,हाजी सईद अहमद रिटायर्ड पटवारी,हाजी गुलाम हुसैन गौरी,जाकिर गौरी,हाजी हकीमुद्दीन,वहीद कुरेशी,इरशाद अहमद,अनीस अगवान,इस्लाम मास्टर साहब,शाकिर हुसैन कंपाउंडर,निसार अगवान,सिराजुद्दीन,मजरुल हक गौरी, आसिफ गौरी,असरार गौरी, मुबारिक पटेल,शकूर मोहम्मद कुरेशी,तबरेज गौरी,अखलाक,सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे मंच का संचालन आरिफ भाई ने किया ।।।

Share
Now