राष्ट्र एवं समाज हित मे इंसानियत को बचाने हेतु जमियत उलेमा-ए-हिंद की शानदार पहल ,गरीब मरीजों को मुफ्त में दे रही है आक्सीजन सिलेंडर..

राष्ट्र एवं समाज हित मे इंसानियत को बचाने हेतु जमियत उलेमा-ए-हिंद की शानदार पहल देखने को मिली।

गरीब मरीजों को मुफ्त में दे रही है आक्सीजन सिलेंडर

मुज़फ्फरनगर। जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर के द्वारा मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन दी जा रही है। जिसकी चारो तरफ सराहना की जा रही है और इस क़दम को समाज की भलाई के लिए बहुत अच्छा कदम बताया जा रहा है। गौरतलब है कि
ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ था।इस सिलसिले में जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर के जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने इंसानियत का सबूत देते हुये कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पडने पर मुफ्त में ऑक्सीजन दी है। मौलाना मुकर्रम अली ने बताया कि जो गरीब असहाय है और उसको ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो वो सम्पर्क कर फ्री में ऑक्सीजन ले सकता है। उन्होंने सभी लोगो से ऐसे समय में गरीबो की मदद करने की अपील है। ज्ञात रहे कि मौलाना इंसानियत के नाते सिलेंडरों की कीमत खुद दे रहे हैं।

Share
Now