जय श्री राम का नारा लगा रहे ‘छात्रों’ का मुक़ाबला करने वाली छात्रा का जमीयत उलमा-ए-हिंद ने माली मदद कर बढ़ाया हौसला- दिए पांच लाख रुपये…..

कर्नाटक में हिजाब का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हिंदुत्ववादी छात्रों और हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई। मामला कर्नाटक के उडुपी के PES कॉलेज का है। जहां छात्राएं बीते एक महीने से हिजाब के अधिकार को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

इसी दौरान कॉलेज मुस्कान नामी एक छात्रा को भगवाधारी ‘छात्रों’ ने घेर लिया, और उसके सामने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे। जिसके जवाब उस छात्रा ने अल्लाहु अकबर का नारा लगाया।

जानकारी के मुताबिक़ मुस्कान पार्किंग में अपनी स्कूटी खड़ी करके अपना असाइनमेंट जमा कराने जा रही थी, इसी दौरान उसे भगवाधारी ‘छात्रों’ के झुंड ने उसे घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। मुस्कान ने कहा कि “मैं चिंतित नहीं थी,

मैं असाइनमेंट जमा करना चाहती थी, वे मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे थे क्योंकि मैंने बुर्का पहना हुआ था, हम हमारा विरोध जारी रखेंगे क्योंकि यह हिजाब पहनना एक मुस्लिम लड़की होने का हिस्सा है,अन्य समुदायों के दोस्तों ने भी हमारा समर्थन किया।”

मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता वाली जमीअत उलमा-ए-हिंद ने मुस्कान को पांच लाख रुपये देने का एलान किया है। जमीअत उलमा-ए-हिंद की जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि अपने संवैधानिक और धार्मिक अधिकारों के लिए विरोध की तेज और गर्म हवा के सामने डट कर पूरे हौसले से मुकाबला करने वाली PES कॉलेज उडुपी की बहादुर छात्रा बीबी मुस्कान खान पुत्री मुहम्मद हुसैन खान को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हजरत मौलाना महमूद असद मदनी जी की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं,

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इस बहादुर बेटी की हौसलअफ्जाई के लिए पांच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।

Share
Now