तहसील अध्यक्ष के लिए हाफिज शेरदीन और कस्बा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष के लिए हाफिज अल्लाह मेहर को चुना गया।
बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना तहसील एवम कस्बा यूनिट की कार्यकारिणी में से अध्यक्ष उपाध्यक्ष व महासचिव एवम सचिव आदि का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया । कस्बे की नई बस्ती स्थित भट्टे वाली मस्जिद में चुनावी सभा का आयोजन हुआ जिसमें जमीयत उलमा-ए-हिन्द की यूनिट नव गठित यूनिट के पदाधिकारीयों को समाज की सेवा अग्रसर रहने की अपील की गई। सभा में हालिया सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर प्रकरण पर टिप्पणी का स्वागत करते हुए जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब की उच्चतम न्यायालय में मजबूत पैरवी की जमकर प्रशंशा करते हुए कहा की मौलाना मदनी वर्तमान समय में हर पीड़ित की आवाज बने हुये है और वो देश में एकता के बड़े पक्षधर है। वक्ताओं ने बुलडोजर कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करतें हुए सरकारों से इस कार्यवाही को रोकने की मांग उठाई तथा पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी करने वाले लोगो पर भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई। चुनावी सभा की अध्यक्षता मौलाना मुकर्रम कासमी ने की ओर संचालन हाफिज तहसीन ने किया । मौ0 आसिफ क़ुरैशी ने पिछली यूनिट की रिपोर्ट पेश की ज्ञात रह कि चुनावी प्रस्ताव मौलाना सनव्वर ने तहसील अध्यक्ष के लिए हाफिज शेरदीन और मुफ्ती यामीन कासमी ने नगर अध्यक्ष लिए हाफिज अल्लाह मेहर सिद्दीकी का नाम पेश किया जिसको मौजूद सभी लोगो ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी । चुनावी सभा में कोई दूसरा नाम सामने ना आने की सूरत में जिला चुनाव पर्येवेक्षक ने तहसील अध्यक्ष और नगर नियुक्त किये इसके साथ ही उपाध्यक्ष और महासचिव एवम सचिवों का भी चुनाव किया । तहसील महासचिव मुफ्ती आज़ाद कासमी व कस्बा बुढ़ाना में नगर महासचिव हाफिज तहसीन व संयुक्त महासचिव हाफिज राशिद कुरैशी को बनाया गया। तहसील उपाध्यक्ष के लिए मौलाना खालिद,मौलाना गय्यूर,मुफ्ती निसात, व नगर उपाध्यक्ष मुफ्ती गुलफाम,मौलाना सालिम,मुफ्ती फरमान,इसरार कुरैशी,हाजी शराफत,कारी आकिल को तथा सचिव के लिए कारी नदीम,इस्लाम मंसूरी, कोसर अली राणा एडवोकेट नफीस पुंडीर, मौ0नवेद फरीदी,मौलाना आसिफ इस्लाही व कोषाध्यक्ष इस्लाम सैफी को चुना गया । मौलाना मुकर्रम ने जमीयत उलमा के इतिहास पर विस्तार से रोशनी डाली ।इस मौके इस दौरान पर मुफ़्ती वसीम मिफ्ताही,मौलाना सहजाद, कारी गुलफाम तौसीफ राही अहतशाम उल हक़, राशिद कुरैशी ,आरिफ तुफैल हाफिज रहीश क़ुरैशी हाफिज अल्लाह मेहर कारी तजम्मुल सलमान राणा मौलाना शकील मौलाना उस्मान,मुफ्ती यामीन,हाफिज शहजाद,हाफिज नईम मौलाना तसर्रुफ़ नदीम हाफिज शमीम क़ारी अब्दुर्रहमान हाफिज अब्दुल गफ्फार हाफिज महताब हाफिज अनीस,शाहिद क़ुरैशी ज़ाहिद हसन, मौलाना तैमूर,मौलाना आकिल,कारी अजमल,कारी अमानतुल्लाह,हाफिज अब्दुस सत्तार,हाफिज कामिल,हाफिज हारून, कारी अब्दुल जब्बार,हाफिज खान मुहम्मद,कारी अब्दुल कादिर फलाही,कारी आमिर, डा0 यूनुस, इरशाद सलमानी,राशिद मंसूरी,नसीम सभासद,आजम फारूकी,कारी फैजान,अब्दुल रहीम,हाफिज मेहताब आदि के अलावा लगभग 400 लोगो के अलावा विभिन्न मदरसों के जिम्मेदार एवं समाजी व्यक्तियों के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l