जनाना अस्पताल नर्सिंग विंग में गिरी छत, बड़ा हादसा टला,, हॉस्पिटल में अफरा तफ़री…

Oplus_131072

जयपुर

राजधानी जयपुर का जनाना हॉस्पिटल इन दिनों खुद बीमार है यहां अस्पताल को ही इलाज की जरूरत है, आज हॉस्पिटल के नर्सरी विंग एक बड़ा हादसा हो गया छत गिरने की वजह से अफरा तफरी मच गई,

अच्छी बात यह रही कि जिस वक्त छत गिरी उसके नीचे कोई महिला या बच्चा नहीं था अन्यथा बड़ी घटना हो जाती,

सवाल यही है कि जब अस्पताल की छत र्जर जर हो चुकी है अस्पताल को ही इलाज की जरूरत है, अस्पताल की मरम्मत कार्य क्यों नहीं किया जाता है या हॉस्पिटल का रख रखाव और देखभाल क्यों नहीं की जा रही है,,

अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी चौपट है और लगातार इसकी शिकायतें भी की जा रही है लेकिन शासन या प्रशासन का हॉस्पिटल किसकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है,,

Share
Now