जयपुर
ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत जयपुर यूनिट की तरफ से किशन बाग विद्याधर नगर जयपुर मे निशुल्क मैडिकल कैंप व नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टरों की टीम के द्वारा 150 से ज्यादा मरीजों की जांच कर के उन्हें दवाईयां दी गई, साथ ही इसमें नशे से पीड़ित लोगों को जागरूक किया गया ,
इस निशुल्क कैंप में डॉ तनवीर,डॉ इरम नाज अंसारी,डॉ एम फैजान, डॉ मोहम्मद जुबेर,डॉ मुश्ताक अहमद, मिस्टर मोहम्मद शाहबाज ने सेवाएं प्रदान की इस शिविर में एम आर अब्दुल समद एवं इरफान खान व सिकंदर भाई का भी खास योगदान रहा,