जयपुर
समाजसेवी एवं पत्रकार मोहम्मद जावेद गोरी का 34 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर हाजी रफीक खान, मोहम्मद रियाज, यासीन बेग, सबदल खान, अजीज खान और पत्रकार बाबू अंसारी तौफीक ग़ौरी शोहिल खान फैज़ान खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने मोहम्मद जावेद गोरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर माहौल में खुशी और उमंग का वातावरण बना रहा, और जावेद गोरी के इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए सभी ने अपना योगदान दिया।