जयपुर
मैं अपने घर में आया हु मगर अंदाज तो देखो..
मैं अपने आप को अंदाज ए मेहमा ले के आया हु
ये पंक्तियां आज जेएलएन परिवार के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर आजम बैग के बेटे, जानकीदेवी पब्लिक स्कूल जयपुर सीबीएसई ईगलिश मीडियम स्कूल में कॉमर्स स्ट्रीम से 90% प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर जेएलएन एजुकेशन कैंपस में उनके सम्मान में आयोजित समारोह में आनाब बैग ने कहे।
आनाब बैग स्कूल में सत्र 2023 ,24 के स्टूडेंट काउंसिल के हेड बॉय भी निर्वाचित हुए थे जिन्होंने आज अपने स्कूल में टॉप 3 स्टूडेंट्स में अपना नाम दर्ज होने पर अपने दोस्तो के साथ स्कूल प्रशासन, वरिष्ठ अध्यापकगण एवं प्राचार्य महोदया से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया.
आनाब बैग की इस उपलब्धि पर जेएलएन कैंपस जयपुर में भी छात्र छात्राओं द्वारा सम्मान समारोह रखा गया जहा संस्था निदेशक डॉक्टर आजम बैग, संस्था अध्यक्षा डॉक्टर फरीदा बैग, एडमिनिस्ट्रेटर, निशा चतुर्वेदी, प्राचार्य एसबी सोनी, अभिभावकगण तथा स्टाफ के वरिष्ठ सदस्यगण भी मौजूद रहे जिन्होंने माला पहना कर एवं स्मृत्तिचिह्न भेंट कर आनाब बैग का गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया
आनाब बैग ने अपने उद्बोधन में अपनी सफलता के पीछे अपने माता पिता और स्कूल के वरिष्ठ अध्यापकगण् का आभार जताते हुए आशा जताई है की वे आगे भी सम्पूर्ण परिश्रम के साथ अपनी इस तरह की उपलब्धियों को जारी रखने का प्रयास रखेंगे और अपने माता पिता की तरह जनसेवा और देश प्रदेश के विकास में अपना हर संभव सहयोग देंगे।
डॉक्टर आजम बैग और डॉक्टर फरीदा बैग ने भी आनाब बैग को अपनी ओर से बधाई देते हुए आशा जताई है की आगे आने वाले जीवन की हर कठिनाई को अपनी कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिष्ठा से संयमित रूप से दूर करने का प्रयास करेंगे!