कहा था ना सरफराज धोखा नहीं देता !! जडेजा ने जब तक बनाए 15 रन सरफराज ने ठोक दिए 60 से ज्यादा….

भारतीय टीम के स्टार प्लेयर सरफराज खान ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू मुकाबले को यादगार बना लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच से डेब्यू किया, जिसमें ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी.

इस पारी की खास बात यह भी रही है कि सरफराज ने इंग्लैंड पर चलाया उसी का ‘बैजबॉल अस्त्र’ चलाया है. अपनी डेब्यू पारी में सरफराज ने बैजबॉल गेम की हद पार करते हुए धांसू पारी खेली और ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई.

सरफराज खान ने सभी को हैरत में डाला

मगर यहां देखने वाली बात एक और ये भी है कि सरफराज ने इंग्लैंड को ही नहीं, बल्कि रवींद्र जडेजा समेत अपने सभी साथी खिलाड़ियों को हैरत में डाल दिया. सरफराज ने क्रीज पर आते ही मोर्चा संभाला और बल्ला चलाने के मामले में अपने साथ क्रीज पर मौजूद जडेजा को भी पछाड़ दिया.

दरअसल, भारतीय टीम ने मैच में 33 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और जडेजा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 329 गेंदों पर 204 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. इसके बाद रोहित 131 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सरफराज क्रीज पर आए.

Share
Now