लोकेशन श्रावस्ती
सरकार चाहे कितने भी दावे कर ले के आम आदमी को सुविधा मिल रही है पर ऐसा कुछ भी नहीं है हकीकत यही है कि आज भी आम आदमी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहता है । ऐसा ही एक मामला सुखराम पुत्र औरलाल ग्राम कतर श्रावस्ती के गिलौला कस्बा स्थित इंडियन बैंक से किसान ने क्रेडिट कार्ड बनवाया था और सारा पैसा भी जमा कर दिया था परंतु बैंक के कर्मचारी है अभी तक उनके नल से बंधक का कॉलम नहीं काटा बेचारा बोरा सुखराम रोज सुबह से शाम तक बैंक में आते हैं लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनता और 3 साल से लगातार बैंक के चक्कर काटते हुए सिस्टम का शिकार हो गए हैं
3 साल से बैंक के लग रहा है चक्कर पर नहीं हो रही सुनवाई..
