देश मैं भाईचारे को कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी…मुफ्ती रियासत अली….

लंढौरा

कस्बा लंढौरा के मदरसा इमदादुल इस्लाम के बच्चों ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। मुफ्ती रियासत ने तिरंगा रैली के बाद सभी बच्चों को तिरंगे भी बांटे गए और सभी से अपील की तिरंगा अपने अपने घरों पर लगाए।
मुफ्ती रियासत अली ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है। तिरंगा यात्रा निकालकर क्षेत्र के सभी लोगों को एकजुटता के धागे में पिरोए रखने का मैसेज दिया गया।

जिसमें मदरसे के नन्हे मुन्ने बच्चे वह क्षेत्र के युवाओं ने सभी लोगों को जागरूक करते हुए अपनी तिरंगा यात्रा के तहत एक संदेश देने का प्रयास करते हुए राष्ट्रभक्ति एवं तिरंगे का सम्मान सर्वोपरि होने की पहचान दर्ज कराई। मुफ्ती रियासत अली ने सभी बच्चों को कहा कि आजादी प्राप्त करने के लिए अनेकों वीरों व उलमाओ ने अपनी कुर्बानी दी है आजादी के अमृत महोत्सव पर हम उन सभी को याद कर रहे हैं।

मुफ्ती रियासत ने अपील कि सभी मदरसे, मकतब वे स्कूलों पर तिरंगा फहराया जाए। क्योंकि तिरंगा हमारे देश कि शान व अभिमान है। इस लिए हर घर तिरंगा लगना चाहिए । और देश मैं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाईचारे को कायम रखना चाहिए।

तिरंगा यात्रा मैं मौजूद । मौलवी नवाब, मौलवी कुर्बान, मौलवी अतीक, कारी सुलेमान, कारी इकराम, मास्टर निजामुद्दीन, पूर्व चेयरमैन मुर्तजा, साहेजमा, व अन्य लोग मौजूद रहे

Share
Now