प्रत्येक लायन्स महिला का कर्तव्य है कि अपना जीवन का कुछ समय हर हालत में दीन दुखियों वंचितों की सेवा में लगाए, आपके दवारा की गई निस्वार्थ भाव सेवा किसी की ज़िंदगी मे खुशियाँ बिखेर सकता है l हालांकि आप उन भाग्यशाली महिलाओं में शामिल हैं जिन्हें भगवान ने उस वर्ग में जन्म दिया जो वर्ग दूसरों की सेवा करने में सक्षम है और आप स्वयं आगे बढ़कर इस कार्य को करती हैं महिलाओ दवारा की गई सेवाओ को नमन करते है l
उक्त विचार मुख्य अतिथि नगर पालिका शामली अध्यक्ष श्री अरविंद संगल ने लायंस क्लब के अधिष्ठापन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये l
प्राप्त जानकारी के अनुसरण लायंस क्लब शामली दोआब का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती स्नेह गर्ग को इंस्टॉलेशन ऑफिसर लाइन रजत अग्रवाल ने अधिस्थापित कराया व नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान करके हुआ, सचिव मधु अग्रवाल ने क्लब के सेवा कार्यों की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की तथा मुख्य अतिथि शामली नगर पालिका अध्यक्ष / लायंस अरविंद संगल ने कार्यक्रम की शुरुआत इंस्टॉलेशन ऑफिसर रजत अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सुशील श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप मे दीप प्रज्ज्वलित किये। स्नेहा गर्ग अध्यक्ष , मधु अग्रवाल सचिव व मीनू संगत कोषाध्यक्ष को अधिष्ठापित किया गया ।
कार्य क्रम मे समाज सेवा को विशिष्ट द्रष्टिगत रखते हुए निर्धन परिवार की दो कन्याओ के विवाह के लिए घरेलू आवश्यक सामान ससम्मान भेट किया गया एवम 80 बच्चो को जर्सी टोपी स्वेटर वितरित किये गए l
कार्य क्रम का सफल एवम सराहनीय संचालन लायंस सुदेश संगल, लायन्स शिखा गोयल ने संयुक्त रूप मे किया ।
कार्यक्रम मे लायंस क्लब शामली दोआब सचिव मधु अग्रवाल, स्नेहा गर्ग मीनू सिंगल , कविता गुप्ता, उषा जैन , अनिता बंसल , सुनीता आर्य, अंजली बंसल , सीमा कौशिक, रश्मि वर्मा, रश्मि गर्ग , सुदेश संगल, शिखा गोयल अंजली बंसल , डॉक्टर नसरीन , मंजू मित्तल, कविता संगल, छवि संगल, सोनल तायल, कल्पना गोयल संध्या गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे lकार्य क्रम के समापन पर सभी अतिथितियों, उपस्थित आगन्तुको का मधु अग्रवाल ने आभार धन्यवाद प्रकट किया!
