बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
सामाजिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए खेल को एक मंच के रूप में उपयोग करके सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देना चाहिए। उक्त बाते बखरी थाना के एसआई पुष्पलता कुमारी ने कही। वे शनिवार को अभाविप बखरी नगर इकाई द्वारा आयोजित खेलो बखरी प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार सौ मीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों की हौसला अफजाई करने पहुंची थी। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सैकड़ो की संख्या में छात्र–छात्राओं ने भाग लिया। वहीं पीएचसी के निवर्तमान बीसीएम सुमन कुमार, बीएचएम मनीष कुमार,अभाविप नगर उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार,प्रिंस सिंह परमार आदि ने दौड़ लगा रहे हैं प्रतिभागियों को खेल कूद के महत्व के बारे में जानकारी दी।नगर मंत्री अनुभव आनंद , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से छात्रों में खेल कौशल का विकास होता है। वर्तमान समय में सरकार भी खेलकूद को नई शिक्षा नीति में शामिल कर छात्रों को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रही हैं।
चार सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों मे ग्रुप ए से मुकेश कुमार, मनीष, धीरज, अमन, राजीव, बालकरण ने फाइनल राउंड की दौड़ के लिए क्वालीफाई किया।वही छात्राओं में को अन्नु कुमारी प्रथम , मनीषा को द्वितीय व राखी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि छात्रों मे ग्रुप बी से नीतीश, सुमन, दीपक, आलोक, राजीव, पियूष, रौशन, सचिन, दिलखुश अगले राउंड के लिए चयनित हुए। छात्राओं में पूनम भारती सोनाली प्रिया रुचिका कुमारी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चार सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम
